Health professionals going abroad and giving training to deal with corona and other pandemic.

देश में हाल के वर्षों में हेल्थ के सेक्टर में जिस तरह का काम हुआ है, उससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ( The National Institute of Health & Family Welfare) ने टीकाकरण को लेकर दुनिया के दूसरे देशों को इसके लिए ट्रेनिंग देना शुरू किया है. टीवी 9 भारतवर्ष से खास बातचीत में NIHFW के डायरेक्ट डॉक्टर धीरज शाह ने कहा कि मालदीव, मलावी और नेपाल में जाकर वहां के लोगों को लोगो को ट्रेन्ड किया जा रहा है. इसमें कोल्ड चेन से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर तक की ट्रेनिंग शामिल है.

कम्युनिकेशन फॉर हेल्थ प्रोफेशनल्स

डॉक्टर धीरज ने कहा कि हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि डॉक्टर अपनी बात मरीजों को सही तरीके से नहीं पहुंचा पाते हैं. इसी तरह से एक मरीज अपनी बात को डॉक्टर के पास नहीं बता पाता. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए हेल्थ प्रोफेशनल्स की एक ट्रेनिंग नए सिरे से प्लान किया गया है. इसके तहत डॉक्टरों को नई तकनीक के साथ अपने कम्युनिकेशन को कैसे बेहतर किया जाए उसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा को महिला मरीज अपनी बात को सही तरह से नहीं बता पाते हैं. ऐसे में कुछ खास तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है.

डिजिटल एंड ऑक्सीजन मैनेजमेंट

डॉक्टर धीरज शाह ने बताया कि कोविड के दौरान यह देखा गया कि कैसे ऑक्सीजन की कमी से लोग परेशान थे. इसके बाद ऑक्सीजन ट्रेनिंग प्रोग्राम को शामिल किया गया है. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया. साथ ही हॉस्पिटल में डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कि इलाज को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके.

क्या है NIHFW

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW), एक स्वायत्त संगठन को वर्ष 1977 में दो राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के विलय से स्थापित किया गया था. NIHAE (राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन और शिक्षा संस्थान) और NIFP (राष्ट्रीय परिवार नियोजन संस्थान). संस्थान संचार, सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन, शिक्षा और प्रशिक्षण, महामारी विज्ञान, प्रबंधन विज्ञान, चिकित्सा देखभाल और अस्पताल प्रशासन, जनसंख्या आनुवंशिकी और मानव विकास, योजना और मूल्यांकन, प्रजनन जैव-चिकित्सा, सांख्यिकी और जनसांख्यिकी और सामाजिक विज्ञान विभागों के माध्यम से विभिन्न दृष्टिकोणों से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर व्यापक मुद्दों को संबोधित करता है.

मिशन देश में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए एक ‘शीर्ष तकनीकी संस्थान’ के साथ-साथ एक ‘थिंक टैंक’ के रूप में कार्य करता है.

Leave a Comment